देहरादून में अवैध हुक्का बार के संचालन पर लगे रोक
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसके माध्यम से देहरादून शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार और पब के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई। महानगर अध्यक्ष देहरादून युवा प्रकोष्ठ प्रवीन चंद रमोला ने कहा कि पुलिस प्रशासन नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि देहरादून को कभी शिक्षा के केंद्र और शांत वातावरण के लिए जाना जाता था, आज तेजी से नशे और अनैतिक गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा शहर में अवैध हुक्का बार, पब और ड्रग्स माफियाओं का बढ़ता नेटवर्क, साथ ही स्कूल- कॉलेजों के निकट खुलेआम नियमों का उल्लंघन, दुर्घटनाओं और अपराधों में वृद्धि का प्रमुख कारण बन रहा है। ओएनजीसी चौक हादसे को लेकर चिंता जताई। युवा प्रकोष्ठ के महानगर महामंत्री मनीष रावत ने कहा कि कई रेस्टोरेंट और होटल दिनदहाड़े शराब परोसते हैं, जिससे न केवल आबकारी कानूनों का उल्लंघन होता है, बल्कि सरकार के राजस्व को नुकसान भी होता है। केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरण रावत ने कहा कि ड्रग्स माफिया युवाओं को आसानी से निशाना बना रहे हैं। केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण ने कहा कि देहरादून में नशा मुक्त अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। पदाधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने, तय समय के बाद पब बंद करवाने, स्कूल और कॉलेज स्तर पर छात्रों की नियमित काउंसलिंग करने की मांग उठाई। इस दौरान अशोक नेगी, मनीष रावत, यशपाल नेगी, श्याम रमोला, जितेंद्र सिंह, रक्षित गोदियाल आदि मौजूद रहे।