दो बसों की आपस में भिड़ंत, तेरह लोग घायल
उत्तरकाशी। डामटा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को लाखामंडल तिराहे के पास बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज बस और एक प्राइवेट बस की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में प्राइवेट बस का चालक समेत 13 लोग घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर चोटें आने पर नौगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य सामान्य रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस बड़कोट से देहरादून जा रही थी। जबकि प्राइवेट बस विकासनगर से बड़कोट की ओर आ रही थी। लाखामंडल तिराहे के पास आमने-सामने ड्राइवर साइड पर दोनों वाहन की टक्कर हो गई। जिसमें प्राइवेट वाहन के चालक बबली, निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर को गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा बिजी पुत्र हुकम सिंह, निवासी चपराटी तहसील पुरोला, गीता चौधरी पुत्री मन बहादुर, निवासी बड़कोट जिला उत्तरकाशी भी घायल हो गए। उक्त तीनों घायलों को उपचार के लिए नौगांव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शेष मामूली रूप से चोटिल लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।
सीएचसी नौगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रोहित भंडारी ने बताया कि बस दुर्घटना में तीन घायल हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं, जिनमें से वाहन चालक को कुछ चोटें आई है, जिसका एक्सरे किया गया है तथा उपचार किया जा रहा है। अन्य मामूली घायल थे जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।