प्रतियोगिताओं में ग्रीन हाउस का दिखा दबदबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हैप्पी होम स्कूल में वार्षिक एथेलेटिक मीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में ग्रीन हाउस का दबदबा देखने को मिला। इस दौरान अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका ऊषा सिंह व प्रधानाचार्य शालिनी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेल कप्तान मो. अर्श सलमानी व सलोनी अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए जूनियर व सीनियर वर्ग में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्लैडविन मेमोरियल ट्राफी अपने नाम की। उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में सीनियर वर्ग के मोहित व जूनियर वर्ग में अनिरुद्ध किमोठी ने श्री आरके सिंह मैमोरियल ट्राफी अपने नाम की। छात्रा ईशा ध्यानी को बेस्ट एथलीट की ट्राफी दी गई। अभिभावकों की गोला फेंक प्रतियोगिता मो. बिलाल सैफी प्रथम, रघुवीर सिंह द्वितीय व दिनेश अग्रवाल तृतीय रहे। महिला वर्ग की पचास मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनीता बिष्ट ने प्रथम, दीपा देवी ने द्वितीय व रजनी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व, विद्यार्थियों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सब जूनियर वर्ग की पचास मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में अवनी प्रथम, मानवी द्वितीय व आस्था तृतीय रही। जबकि बालक वर्ग में देवांश नेगी, कार्तिक व राबिन सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग की पचास मीटर दौड़ में अंबिका नेगी, अदिति व अंशिका नेगी, सौ मीटर में अवनेश चौधरी, अंशिका नेगी व प्रज्ञा रावत, दो सौ मीटर दौड़ में अंबिका नेगी, सोफिया व अराध्या जदली और चार सौ मीटर में आराध्या जदली, श्रेया व पलक क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग की पचास मीटर दौड़ में कार्तिक, रेहान व अभिनव रावत, सौ मीटर में अनिरूद्ध किमोठी, रितेश कुमार व अभिनव रावत, दो सौ मीटर दौड़ में अनिरूद्ध रावत, कार्तिक व वंश और चार सौ मीटर में रितेश कुमार, श्रेयांश रमोला व रेहान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग की पचास मीटर दौड़ में नसरा, आईश रमोला व वंशिका, सौ मीटर में अदिबा शम्सी, नसरा व ईशिता मित्तल, दो सौ मीटर दौड़ में सिया रावत, अनन्या बिष्ट व शरीन शैफी और चार सौ मीटर में सिया रावत, आईशा रमोला व रूचिका रमोला क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग की पचास मीटर दौड़ में मोहित, अभिषेक खेतवाल व देवेश घिल्डियाल, सौ मीटर में मोहित, देवेश घिल्डियाल व अंश मैसी, दो सौ मीटर दौड़ में निपुन शर्मा, तनुज बिष्ट व आयुष चटर्जी और चार सौ मीटर में निपुन शर्मा, आदित्य फ्रैंसिस व हिमांशु लखेड़ा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।