सभी के सहयोग से होगा छात्रों का सर्वांगीण विकास
नई टिहरी : आल सेंटस कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। बुधवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर बतौर मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित और उनकी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने किया। इस मौके पर डीएम दीक्षित ने कहा कि इस तरह के उत्सवों में छात्रों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। आयोजित वार्षिकोत्सव में देश के विभिन्न प्रदेशों व संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक फादर सीसी सेबास्टियन ने विद्यालय की प्रगति आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष बिजनौर डायसिस के मुख्या विशप विनसेंट नैल्यपरम्बिल ने सभी का अभिभावकों का धन्यवाद प्रेषित कर कहा कि सभी के सहयोग से छात्रों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। जिसके लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल करता है। अतिथि के तौर पर मौजूद एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने कहा छात्रों के मनोबल का मजबूत करने में स्कूलों की गतिविधियां अहम रोल निभाती हैं। छात्रों की प्रतिभागिता उनके जोश को उबारने का काम करती है। इस मौके पर एसडीएम अपूर्वा सिंह, सौमिन मुखर्जी, कमल बहुगुणा, सिस्टर लिंडा, सिस्टर वंदना, भागवत रौतेला, विक्रम सिंह कठैत, चरणजीत, पिंकी उनियाल, संगीता चौहान, अंजुला विष्ट, उपेंद्र करपवाण, रिषिका नाथ, ललिता पैन्यूली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)