जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़े विद्यार्थी
हेरिटेज एकेडमी में हुआ एजुकेशन एवं करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हेरिटेज एकेडमी की ओर से एजुकेशन एवं करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के 16 कालेजों ने भाग लिया। काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में करियर काउंसलरों ने हेरिटेज एकेडमी के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग विषय धाराओं में विभिन्न कोर्सों के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में सफलता पाने के गुर भी सिखाए। करियर काउंसलरों ने छात्र-छात्राओं को बारवीं की परीक्षा के बाद कॉलेज प्लेसमेंट की तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए और किस तरह अपने लिए कोर्स चुनने चाहिए इस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिससे वे आने वाले समय में एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने काउंसलरों से विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब भी किये। जिससे उन्हें आगे आने वाले समय में सही कॉलेज एवं करियर को चुनने में सफलता मिले। कार्यशाला में भाग लेने वाले कॉलेजों में श्री श्री यूनिवर्सिटी कट्टक, ओड़िसा, शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, यूपीईएस देहरादून, आईएचएम देहरादून, आरआईटी रुड़की, बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान हेरिटेज एकेडेमी की ओर से प्रधानाचार्य डॉ. रूपमाला सिंह, उप प्रधानाचार्य अनीता सिंह, सीनियर स्कूल को ऑर्डिनेटर स्नेहा कुकरेती, सुजाता नेगी आदि मौजूद थे।