विज्ञान प्रदर्शनी में ईशिका व सानवी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आरसीडी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों के मॉडल प्रस्तुत किए। इस दौरान प्री-प्राइमरी वर्ग में ईशिका व प्राइमरी वर्ग में सानवी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद नैथानी, विद्यालय के संस्थापक डा. सुभाष चंद्र ढौंडियाल, प्रधानाचार्य सीमा ढौंडियाल व उप प्रधानाचार्य नीरजा गौड़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्री-प्राइमरी वग में 34 मॉडल, प्राइमरी वर्ग में बीस मॉडल, जूनियर वर्ग में-14 मॉडल व सीनियर वर्ग में 29 मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्री-प्राइमरी वर्ग में ईशिका, रुद्रांश, काव्यांश, प्राइमरी वर्ग में सानवी, ऋषभ, प्रियांशी, जूनियर वर्ग में अभय, कनिष्क, रुद्र प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रप्त किया। राम मंदिर मॉडल प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रियांशी, आरूष, उज्ज्वल, चंद्रयान मॉडल में आशुतोष पांडेय, अनुप्रिया, शितिज ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जीएसटी मॉडल सीनियर वर्ग में अंशिका जुमाल, तानिया, उपभोक्ता अधिकारी मॉडल में आंचल, प्राची, खुशी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।