नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया पर चर्चा
हरिद्वार। मानक मंथन कार्यक्रम में नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक एवं प्रमुख भारतीय मानक ब्यूरो सौरभ तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि शिवालिक नगर पालिका के निर्वतमान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना कर कहा कि इलेक्ट्रिकल सुरक्षा और मानकों पर जागरूकता बढ़ाना अच्छी पहल है। संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने इलेक्ट्रिकल उत्पादों की सुरक्षा पर प्रस्तुतीकरण दिया और उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना क्यों आवश्यक है।