एमएस धोनी नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, सीएसके ऋ तुराज गायकवाड़ को कर रही तैयार
नईदिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सीएसके का स्कवॉड तैयार है. टीम ने ऋ तुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथिशा पाथिराना और एमएस धोनी को रिटेन किया था. वहीं ऑक्शन में सीएसके ने डेवन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, सैम करन, नूर अहमद जैसे खिलाडिय़ों को खरीद मैनेजमेंट ने टीम को मजबूत बनाने का काम किया है. लेकिन अगले सीजन एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
अगले सीजन के लिए सीएसके ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में एमएस धोनी को रिटेन तो कर लिया है लेकिन धोनी को इंजरी की समस्या बनी रहती है. पिछले 2 साल में हमने धोनी को धुटने की समस्या से जूझते देखा है. ऐसे में अगर उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर हुई तो फिर विकेटकीपिंग कौन करेगा ये एक बड़ी समस्या है.
सीएसके ने विकेटकीपर के विकल्प के रुप में वंश बेदी को रखा है. वंश फिलहाल घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम नहीं है. इसलिए टीम उन पर रिस्क फिलहाल नहीं ले सकती है. इसलिए अगर किसी अहम मैच के दौरान एमएस धोनी इंजरी के शिकार होते हैं तो फिर उनकी जगह विकेट के पीछे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दिख सकते हैं. फिलहाल गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी के साथ साथ विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. संभव ऐसा करने का इशारा उन्हें सीएसके ने दिया हो.
ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के भविष्य हैं. 2020 से टीम से जुड़े इस खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट और धोनी का भरोसा जीता है. अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को चैंपियन बनाने में मदद की है. इसी वजह से एमएस धोनी ने 2024 में जब टीम की कमान छोड़ी तो वे गायकवाड़ के हिस्से आई. हालांकि पिछले साल गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन साधारण रहा था. देखना होगा कि आगामी सीजन में बतौर बल्लेबाज, कप्तान और अगर मौका मिलता है तो फिर विकेटकीपर के रुप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.