मुन्ना सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे आरोपों को लेकर हाईकोर्ट की ओर से दिए गए सीबीआई जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, स्टिंग मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत के वकील रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को भी आड़े हाथ लिया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने प्रेसवार्ता कर कहा कि कपिल सिब्बल ने स्टिंग प्रकरण में उमेश के खिलाफ हाईकोर्ट में पैरवी की थी। उस वक्त पूर्व सीएम हरीश रावत ने उमेश शर्मा पर कई आरोप लगए थे। लेकिन अब सीएम त्रिवेंद्र को लेकर वे उमेश शर्मा के पक्ष में बाते कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत अधीर होकर कर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हरीश रावत पर उमेश शर्मा के साथ मिलकर सीएम त्रिवेंद्र की छवि खराब करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।