शराब तस्करी के आरोप में दो नेपाली गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग : कोतवाली ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान 28 बोतल शराब के साथ दो नेपालियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ऊखीमठ प्रभारी मुकेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान खड़क सिंह, निवासी सुरखेत थाना व जिला सुरखेत नेपाल और भक्ति बुढ़ा निवासी सिमतली थाना वुवा जिला जुमला नेपाल हाल पता त्रियुगीनारायण थाना सोनप्रयाग के कब्जे से 28 बोतल शराब की बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना ऊखीमठ में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। (एजेंसी)