विधायक के जन्मदिन पर बांटे फल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन विधायक दिलीप रावत के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने बेस अस्पताल में फल वितरित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मरीजों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही झंडीचौड़ स्थित दिव्यांग स्कूल के बच्चों को भोजन वितरित किया गया।
लैंसडौन विधानसभा के विधायक दिलीप की पत्नी नीतू रावत व सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता झंडीचौड़ स्थित दिव्यांग स्कूल में पहुंचे। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ विधायक दिलीप रावत का जन्मदिन मनाया। साथ ही बच्चों को भोजन भी करवाया। इसके बाद वे राजकीय बेस हास्पिटल पहुंचे, जहां पर उन्होंने बेस हास्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस मौके पर ऋषभ भंडारी, रवींद्र नेगी, विवेक अग्रवाल, विजयानंद पोखरियाल, संदीप चौधरी, अग्रज जुयाल आदि मौजूद रहे।