भूमि की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग
नई टिहरी : प्रतापनगर ब्लॉक के धारकोट गांव निवासी धीरज सिंह ने मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर अपनी सहखातेदारी की भूमि की अवैध बिक्री रोकने की मांग की। धीरज सिंह ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि को बिना सहखातेदारों की सहमति के 14 नवंबर को अवैध रूप से बेचा गया है। उन्होंने डीएम से इस पर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद डीएम ने एसडीएम प्रतापनगर को जांच के निर्देश दिए। (एजेंसी)