शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
नई टिहरी : पुलिस ने थत्यूड़ थाना क्षेत्र में एक कार से 10 पेटी शराब और 7 पेटी बीयर बरामद की है। इस कार्य के लिए प्रयुक्त कार को पुलिस ने सीज किया है। थत्यूड़ के थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार की देर शाम को सीआईयू टीम और थाना पुलिस ने डिग्री कॉलेज तिराहे पर आरोपी उपेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नेताला पट्टी बाड़ाहाट थाना मनेरी उत्तरकाशी हाल निवासी बालावाला रायपुर देहरादून की कार की चेकिंग की तो उसमें 10 पेटी शराब पकड़ी। आरोपी रिटायर्ड सैनिक है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में सीआईयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, एसआई राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल आशीष नेगी, रविंद्र नेगी सहित थाना थत्यूड़ के एसआई बलबीर सिंह रावत, राहुल थापा, जितेंद्र कुमार, सुनील प्रसाद, नरेश शोक्टा, नरेश तोमर और अर्जुन दास शामिल रहे। (एजेंसी)