नगर निकायों में भवन कर वसूली में तेजी लाएं
चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने जिले के सभी नगर निकायों को भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। नगर निकायों की बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा भी की। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों की समीक्षा करते हुए डीएम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण करने को कहा। राजस्व वसूली, राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निकायों को प्राप्त धनराशि को समय से खर्च करने तथा सभी पालिकाओं को भवन कर की युद्ध स्तर पर वसूली करने के निर्देश दिए। बताया गया कि मुख्यमंत्री की ओर से चम्पावत में 19, टनकपुर में सात, लोहाघाट में एक और बनबसा में छह घोषणाएं की गईं हैं। इनमें से 10 घोषणाएं शासन स्तर पर लंबित हैं। सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा में बताया कि चम्पावत पालिका में 68, टनकपुर में 129, लोहाघाट में 37 और बनबसा में 68 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। डीएम ने सभी शिकायतों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, चम्पावत के एसडीएम सौरभ असवाल, लोहाघाट की रिंकू बिष्ट, टनकपुर के आकाश जोशी, पाटी की नितेश डांगर समेत सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।