निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा
देहरादून। निगम कर्मचारियों को सरकार ने बढ़े हुए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने के आदेश कर दिए हैं। सार्वजनिक उद्यम विभाग की ओर से महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 53 प्रतिशत कर दिया है। राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दीवाली के समय ही तीन प्रतिशत बढ़ा कर 50 से 53 प्रतिशत कर दिया गया था। निगम कर्मचारी जल्द निगमों के लिए भी ये आदेश लागू करने की मांग कर रहे थे। गुरुवार को सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग विनय शंकर पांडेय की ओर से डीए तीन प्रतिशत बढ़ाने का आदेश किया गया। शासन स्तर से आदेश होने के बाद अब सम्बन्धित निगम, निकाय, स्वायत्तशासी संस्थान अपनी ओर से बोर्ड से प्रस्ताव पास करवा सकेंगे। इसके बाद कर्मचारियों को वेतन और पेंशनर्स को पेंशन में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकेगा। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी और महामंत्री नंदलाल जोशी ने सीएम का आभार जताया।
बोनस का लाभ देने को भी मंजूरी
शासन ने सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के अधीन सभी सार्वजनिक निकाय, उपक्रम, निगमों के कर्मचारियों को तदर्थ बोनस का लाभ देने के भी आदेश कर दिए हैं। सचिव विनय शंकर पांडेय ने गुरुवार को बोनस का लाभ देने के भी आदेश किए। आदेश में साफ किया कि जो भी निगम, निकाय वित्तीय रूप से मजबूत स्थिति में हैं और बोनस भुगतान कर सकते हैं, तो वे अपने स्तर पर बोनस का लाभ दें। अनिवार्य रूप से इसकी सूचना सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो को भी देने के निर्देश दिए।