स्काउट-गाइड के तृतीय सोपान का हुआ समापन
नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज मरोड़ा में भारत स्काउट एंड गाइड का तृतीय सोपान का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस दौरान स्काउट और गाइड के कर्तव्य बताते हुए राष्ट्र हित में अनवरत कार्य करने की बात कही गई। रविवार को बीईओ जौनपुर राम औतार सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक सचिव मदन मोहन सेमवाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनीता उनियाल, डीसीबी प्रबंधक शशिकांत गुसाईं, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल ने शिविर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने अतिथियों का शाल ओढ़कर सम्मान किया। बीईओ ने कहा स्काउट व गाइड में कोई भेदभाव नहीं रखते हैं। यह त्याग व समर्पण तथा मानव सेवा की सीख देते हैं। जिससे हम मानव सेवा कर सकें। प्रधानाचार्य सहगल और वृक्ष मित्र सोनी ने कहा कि स्काउट गाइड को गांव के क्षेत्रों में एक संचार सेवा कहा जाता है। कहा वर्तमान समय में बच्चे अपनी परंपराओं को भूलते जा रहे हैं। लेकिन ऐसे कार्यों से हमें सीखना चाहिए। ब्लॉक सचिव सेमवाल ने कहा उनका प्रयास है कि हर विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड इकाई को खोला जाए ताकि बच्चों में सेवाभाव आ सके। इस मौके पर कैप्टन नवीन कुमार भारती, अतुल रमोला, हिमानी रमोला, माधुरी शर्मा, राजेंद्र रावत, शशि डंयूडी, अंजना गैरोला, तेजी महर, राम स्वरूप उनियाल, हीरा पंवार, वीरचंद, हेमा रावत, अनिता कुंवर, योगेश नारायण उनियाल, राममोहन सकलानी, मीरा डोगरा, नीलम देवी मौजूद थे।