विधिक मोबाइल वैन को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी
नई टिहरी। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सुलभ न्याय के प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वैन को जिला जज योगेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को उनके अधिकार और विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शनिवार को जिला न्यायालय से वैन को रवाना किया गया। प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि वैन के माध्यम से जिले के दूर-दराज के इलाकों, विद्यालयों और बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में आम व्यक्ति के लिए सुलभ न्याय का प्रचार-प्रसार करने में सुविधा मिलेगी। वैन मुनिकीरेती, नरेंद्रनगर बाजार व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, आगराखाल, जीआईसी फकोट, खाड़ी, नागणी, जिला न्यायालय परिसर नई टिहरी, जिला मुख्यालय के विभिन्न शिक्षण संस्थान, जसपुर, कोटी-कॉलोनी, भागीरथी पुरम, बागी, गजा, बादशाहीथौल, रानीचौरी, नकोट, चंबा, कांडीखाल, कमांद, कंडीसौड़ में आमजन को जागरूक करेगी। 14 दिसम्बर को आहुत होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर एडीजे नसीम अहमद, सीजेएम मिथिलेश पांडेय, सिविल जज मोहम्मद याकुब, अपर सिविल जज आफिया मतीन, कुलदीप नारायण, रतनमणी थपलियाल, राजपाल मियां, बार एसोसिएशन के सचिव विरेंद्र कठैत, सावन सिंह कैन्तुरा, पराग जैन मौजूद थे।