सिद्धबली क्लब की टीम रही विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनता इंटर कॉलेज मोटाढांक में आयोजित सिद्धबली सांकर कप फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिद्धबली क्लब के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
जनता इंटर कॉलेज मोटाढांक में श्री सिद्धबली शैक्षिक स्पोर्टस एवं सामाजिक उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित फुटवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश रावत व अंतर्राष्ट्रीय फुटवाल कोच सुनीत रावत ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय करवाकर किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिद्धबली क्लब व राजकीय राजकीय महाविद्यालय के मध्य शुरू होते ही, दोनों टीमें एक दूसरे पर गोल करने के लिए संघर्ष करती दिखी। शुरूवाती क्षणों में तो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सूरज पुंडीर ने एक गोल दाग कर एक गोल की बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद सिद्धबली क्लब ने बदली रणनीति के साथ कप्तान साहित रावत के गोल से स्कोर की बराबरी कर ली। उसके बाद अभिषेक रावत व दीपक रावत ने एक-एक गोल कर सिद्धबली क्लब ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम को 3-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस मौके पर धीरेंद्र कंडारी, सुरदीप गुसांई, दिनेश रावत जगमोहन सिंह रावत, मेहबान सिंह नेगी मौजूद रहे।