हल्की बूंदाबांदी से गिरा तापमान, बढ़ी ठिठुरन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंडल मुख्यालय में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह हल्की धूप तो रही, लेकिन आसमान बादलों से घिरा रहा। दोपहर में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। मौसम का मिजाज बदलने से मुख्यालय के साथ ही थलीसैंण, धुमाकोट आदि ऊंचाई वाले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। उधर, बीरोंखाल में दिन भर आसमान बादलों से घिरा रहा। मौसम का मिजाज यही रहा तो रात तक दीवा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं जिले के धुमाकोट क्षेत्र में दोहपर बाद हल्की बारिश से पारा लुढ़क गया। हल्की बूंदा-बांदी की वजह से यहां ठिठुरन बढ़ गई है।
रविवार शाम से मौसम ने हल्की सी करवट बदलनी शुरू की। सोमवार को दिनभर मौसम गुमसुम रहा। दोपहर बाद हालांकि बारिश तेज तो नहीं हुई, लेकिन हल्की बूंदा-बांदी जरूर शुरू हो गई। खेतों में इन दिनों किसान गेहूं की फसल की बुआई में जुटे है, लेकिन बारिश नहीं होने की व वजह से बुआई लायक नमी भी खेतों में नहीं मिल रही है लिहाजा गेहूं की बुआई का समय भी निकला जा रहा है। पौड़ी के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीकेएस यादव ने बताया कि सर्द मौसम की बारिश खेती किसानी के लिए बेहतर है। यह समय खासकर गेहूं की बुआई का ही है और पानी बरसने से खेतों में जरूरत के हिसाब से नमी मिल जाएगी। जिले में अधिकांश रकबा असिंचित ही है, लिहाजा बारिश पर ही किसानों की फसल टिकी है।