नशे के खिलाफ जागरूकता फैला रहीं पुलिस टीमें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में पुलिस की टीमें नशे के खिलाफ जागरूकता फैला रही है। पौड़ी पुलिस महिला मंगल दलों के साथ गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव की भी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है। पुलिस ने युवाओं से अपील की कि समाज व खुद के विकास के लिए नशे की जड़ को काटना पड़ेगा। तभी जाकर हमारा समाज साफ सुथरा व स्वस्थ होगा। युवा वर्ग इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस हर थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को विशेषकर साइबर अपराधों से कैसे बचा जा सकता है इसकी जानकारी दे रही है, ताकि लोग ऑन लाइन ठगी आदि के झांसे में न फंसे। साथ ही युवाओं को भी पुलिस जागरूक कर रही है कि वह नशे से दूर रहे। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक कैलाश जोशी, सुरजीत, देवेश व हरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।