अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, परिवार के तीन सदस्यों की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। जाखनीखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम कौंदा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम कोठार निवासी विनोद नेगी (59) अपनी पत्नी चंपा देवी (51) व पुत्र गौरव (26) के साथ दिल्ली से पैतृक गांव जा रहे थे। गांव में उन्हें पारिवारिक पूजा में शामिल होना था। सिलोगी-गूम मोटर मार्ग पर ग्राम कौंदा के समीप एक मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। इधर, सूचना मिलने के बाद सतपुली से एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक विजय सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना में परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई।