कांग्रेसियों ने शहर की समस्याओं के निराकरण की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी श्रीनगर ने नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजा। नगर अध्यक्ष कांग्रेस सूरज घिल्डियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर में जगह-जगह सीवर लीकेज को सही करने, विभिन्न सड़कों पर बने गड्डों को अतिशीघ्र ठीक करने, सफाई व्यवस्था को सुधारने, मुख्य मार्गों में अनावश्यक वाहनों को हटाये जाने की मांग की। कहा यदि मांगों का जल्द समाधान नहीं किया जाता तो नगर कांग्रेस कमेटी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मौके पर लाल सिंह, महेन्द्र बत्र्वाल, सतीश पटवाल, सुरेंद्र चौहान, वीरेंद्र नेगी, विनोद मैठाणी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)