एमकेपी देहरादून ने जीता हैंडबाल का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की अंतर महाविद्यालयी हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता का खिताब एमकेपी देहरादून की टीम ने जीता। देहरादून की टीम ने बिड़ला परिसर श्रीनगर की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
एमकेपी कॉलेज देहरादून की टीम ने बिड़ला परिसर श्रीनगर की टीम को 7-6 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल पर कब्जा जमाया। वहीं बालक वर्ग में मेजबान महाविद्यालय पैठाणी ने एक रोमांचकारी मुकाबले में एसआरटी परिसर टिहरी को 18-0 से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैचों की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक खेल विभाग डॉ. मोहित सिंह बिष्ट ने की। छात्रा वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता अपने नाम करने पर अतिथियों ने टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौक पर पैठाणी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीतेंद्र नेगी, डीबीएस कॉलेज के डॉ. जेपी गुप्ता, विनोद सेमवाल, डॉ. अमित शर्मा, राम सिंह नेगी, राजकूमार पॉल आदि मौजूद रहे।