भूगोल के प्रवक्ता आर्य को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
चमोली : नई दिल्ली में आयोजित हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 40वें सम्मेलन में जीआईसी कर्णप्रयाग के भूगोल प्रवक्ता आरएल आर्य को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर भगवान बुद्धा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसपी सुमनाक्षर ने प्रदान किया। प्रवक्ता आरएल आर्य ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जागरुक करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। कहा कि शिक्षा दुनिया का वो शक्तिशाली हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है। यह पष्कार मिलने के बाद हमारी समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उनको सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। अकादमी की ओर से गुजरात व कर्नाटक के शिक्षकों व समाज सेवियों को भी यह पुरस्कार दिया गया। (एजेंसी)