कार पलटने से दो बारातियों की मौत, तीन घायल
रुड़की। देहरादून बाईपास पर बारात की एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार पांच बारातियो में से दो की मौत हो गई। जबकि तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव से नसीम के पुत्र मुबलीन की बारात पाड़ली गुर्जर जा रही थी। बारात की सभी गाड़ियां अब्दुल कलाम चौक से देहरादून हाईवे से होती हुई जा रही थी। इनमें से एक कार में पांच बाराती सवार होकर जा रहे थे। तांशीपुर के पुल पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार कई पलटे खाते हुए पलट गई। कार के पलटने से उसमें सवार 26 वर्षीय अरशद पुत्र शकील और 25 वर्षीय गुलशेर पुत्र इनाम निवासी टांडा भनेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमजद, दिलबहार व सुफियान निवासी गण टांडा भनेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।