सात स्थानों पर अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था शुरू
रुद्रप्रयाग : बीते कुछ दिनों से बढ़ती ठंड को देखते हुए अब नगर पालिका रुद्रप्रयाग ने नगर के 7 स्थानों पर अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था शुरू कर दी है। अलग-अलग जगहों पर जल रहे अलाव से लोगों को राहत मिली है। नगर में सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी हो रही है। ठिठुरन भरी सर्दी के नगर पालिका ने स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी एवं राहगीरों को बड़ी राहत दी है। प्रशासन के निर्देशों पर पालिका ने नगर के 7 स्थानों पर सुबह-शाम अलाव जलाने की व्यवस्था की है। अलाव जलते ही जहां बड़ी संख्या में व्यापारी, स्थानीय जनता, यात्री एवं राहगीर ठंड से राहत पा रहे हैं वहीं मवेशी भी अलाव के सहारे ठंड दूर करने के लिए अलाव के पास जमा हो रहे हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील राणा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नगर में ठंड बढ़ गई है ऐसे में उप जिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर में 7 स्थानों पर अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था कर दी गई है। ताकि लोगों को ठंड से किसी तरह की दिक्कतें न हो। पुलिस बैरियर बाईपास, रैंतोली, नया बस अड्डा, मुख्य बाजार, केदारनाथ तिराहा, संगम बाजार, तिलणी, कोटेश्वर मंदिर के समीप अलाव की व्यवस्था की गई। (एजेंसी)