विद्यार्थियों को दी अपार आईडी के बारे में जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपार आईडी के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षकों ने कहा कि अब विद्यार्थियों को हर जगह अपने शैक्षणिक दस्तावेज लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है। वह अपार आईडी से अपने दस्तावेजों को प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपार आईडी के उपयोग के बारे में बताया। प्रधानाचार्य पुष्कर नेगी ने कहा कि कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों का अपार आईडी में पंजीकरण करवाया जा रहा है। अपार का उद्देश्य छोटी कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थियों के शैक्षणिक रिकार्ड को लाकर के रूप में रखना है। कहा कि अपार आईडी को विद्यार्थियों के डिजीलाकर अकाउंट से जोड़ा जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाकर उसकी प्रिंट कापियां उपलब्ध करवाई गई।