15 को बंद होंगे आदिबद्री मंदिर समूह के कपाट
चमोली : पंच बदरी में से एक आदिबदरी मंदिर समूह के कपाट शीतकाल के लिए 15 दिसंबर को शाम साढ़े सात बजे एक माह के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस मंदिर के कपाट प्रतिवर्ष पौष माह में बंद रहते हैं तथा माघ माह के प्रथम दिन विधि विधान से आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की परंपरा चली आ रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जेपी बहुगुणा ने बताया कि 15 दिसंबर को स्थानीय विद्यालयों एवं ममंदलों द्वारा मंदिर परिसर में भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किया जायेगा, तथा शाम साढ़े सात बजे मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। (एजेंसी)