रुद्रप्रयाग। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दी हैं। पार्टी के पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथाणी ने तिलवाड़ा, अगस्त्मयुनि, ऊखीमठ और गुप्तकाशी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जहां राय मशविरा किया वहीं सम्भावित प्रत्याशियों से वार्ता कर उनका पक्ष भी सुना। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथाणी, पूर्व विधायक मनोज रावत ने सम्भावित प्रत्याशियों से बात करके उनका पक्ष सुना साथ ही कार्यकर्ताओं से राय मशविरा भी लिया। कांग्रेस की ओर से नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में अनारक्षित सीट पर सबसे अधिक दावेदारी देखने को मिली। जिसमें जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, निवर्तमान सभासद भूपेन्द्र राणा एवं उमा प्रसाद भट्ट, वीरपाल रावत, विजय चमोला, विजयपाल राणा तथा पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन रौतेला मुख्य हैं। महिला सीट होने पर राधा रावत, रजनी रावत एवं विनीता रौथाण ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। अनुसूचित जाति पुरुष सीट पर पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्र एवं पूर्व प्रधान कुंवरलाल आर्य तथा महिला सीट पर दीपा देवी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। वहीं ओबीसी पुरूष हेतु सतीश गोस्वामी तथा महिला हेतु राजेश्वरी देवी ने अपना दावा प्रस्तुत किया। अनुसूचित जन जाति हेतु प्रताप चौहान ने अपनी दावेदारी दिखाई। इससे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बैठक की रूपरेखा पर चर्चा की। पर्यवेक्षक मंत्रीप्रसाद नैथानी ने कहा कि उन्होंने सभी सम्भावित प्रत्याशियों से बात कर उनका पक्ष सुना है। प्रत्याशियों के जीतने की सम्भावनायें एवं अन्य समीकरणों को देखकर पैनल बनाया जायेगा। जिसके बाद उच्च स्तरीय कमेटी प्रत्याशी का नाम फाइनल करेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं सम्भावित प्रत्याशियों से अपील की कि उच्च स्तरीय कमेटी जिसका भी नाम फाइनल करेगी सभी एकजुटता से उस प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जखोली के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।