शीतलहर की चपेट में आया पछुवादून, धूप की तपिश हुई कम
विकासनगर। तापमान में भारी गिरावट से पूरा पछुवादून शीतलहर की चपेट में आ गया है। दिनभर धूप खिलने के बावजूद धूप की तपिश में भारी कमी आई है। जौनसार बावर के चकराता, लोखंडी, कोटी कनासर आदि क्षेत्रों का तापमान काफी नीचे चला गया है। ऐसे में इन इलाकों में पानी जमना शुरू हो गया है। शुक्रवार को विकासनगर का पारा अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी हवाओं की सक्रियता के कारण जौनसार के साथ ही पछुवादून के तापमान में भी जबरदस्त बदलाव दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में हुई जबरदस्त बर्फबारी से भी पछुवादून शीत लहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग की माने तो जम्मू एवं कश्मीर में सक्रिय हुई पश्चिमी हवाएं 22 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश का रुख करेंगी, जिसके प्रभाव से जौनसार बावर, पछुवादून के मौसम में भी परिवर्तन आएगा। शुक्रवार को पछुवादून जौनसार बावर में सुबह से ही धूप खिलने के बावजूद तापमान में खास बदलाव नहीं आया। लोग सुबह व शाम ठंड से ठिठुर रहे हैं।