गोल्डन कार्ड में खामियों से नहीं मिल रहा लाभ
बागेश्वर। पेंशनर्स परिषद को गोल्डन कार्ड की खामियों के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड देने तथा प्रतिपूर्ति चिकित्सा बिलों का भुगतान करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रकटेश्वर मंदिर सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तारा सिंह कठायत ने किया। पेंशनर्स ने कहा कि उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गोल्ड कार्ड का लाभ वह नहीं लेंगे। उसके बदल 2006 के शासनादेश के तहत प्रतिपूर्ति चिकित्सा बिलों को प्रस्तुत कर तुरंत भुगतान करने की कार्रवाई की जाए। जिन पेंशनरों के प्रतिपूर्ति के बिल भुगतान के लिए स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजे हैं। उनका तुरंत भुगतान किया जाए। अगर शासन भुगतान करने में असमर्थ है, तो ऐसे सभी पेंशनरों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड जारी करे। जिससे पेंशनर्स को स्वास्थ्य की सुविधा मिलते रहेगी। इस अवसर पर संरक्षक केशवानंद जोशी, बिशन राम आर्या, रमेश चंद्र कांडपाल, चंद्र सिंह कपकोटी, चरण सिंह बघरी, बची सिंह कार्की, नवल किशोर जोशी, लक्ष्मी भट्ट, गोपाल राम, चंद्र गिरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे। संचालन नारायण सिंह गढ़िया ने किया।