परीक्षा जल्द कराए जाने पर छात्रों में आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी के फस्र्ट ईयर के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा इसी महीने किए जाने को लेकर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया है। छात्रों का कहना है कि अभी सिलेब्स भी पूरा नहीं हुआ है और परीक्षा कराई जा रही है। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक का कहना है कि उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय के कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा आयोजित की जा रही हैं।
छात्रों का कहना है कि फस्र्ट ईयर में प्रवेश देर से होने की वजह से सिलेब्स पूरा नहीं हो पाया है वहीं, पहाड़ों में मौसम के खासे सर्द रहने के कारण भी परेशानी होती है। बताया कि कॉलेज में बॉयोटेक, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस आदि को मिलाकर करीब आधा दर्जन से अधिक ब्रांचों में साढ़े तीन सौ छात्र हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा. वीएन कला ने बताया कि छात्रों की इस समस्या से शासन को अवगत कराया गया है। कॉलेज में इससे पहले फस्र्ट ईयर के छात्रों की परीक्षा को फरवरी में किया जाता था। जबकि अन्य छात्रों की परीक्षा को दिसंबर अंत तक आयोजित करवाया जाता था। इस बार उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय के कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। जिसके चलते टाइम टेबल में अंतर आ गया है। इस संबंध में शासन से भी वार्ता की जा रही हैं। शासन के दिशा निर्देश के तहत कदम उठाए जाएंगे।