नेशनल खेलने पर राइंकॉ खोलाचोरी की छात्रा सोनम उत्साहित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी की कक्षा नौ की छात्रा सोनम रावत का अंडर-17 फुटबॉल नेशनल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्र्य द्वारा छात्रा और स्कूल के खेल प्रशिक्षक जितेंद्र राणा को उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गया।
सोनम रावत राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने पर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उत्तराखंड का पहला मैच लद्दाख से था जिसे हमने 9-0 से जीता, दूसरा मैच आईपीएससी से 4-1 से हारे और तीसरा मैच त्रिपुरा से 0-0 बराबरी पर रहा। कहा कि वह मेहनत कर फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करना चाहूंगी। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य, व्यायाम शिक्षक जितेंद्र राणा ने छात्रा की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि छात्रा ने शिक्षा विभाग के साथ ही स्कूल, क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा को आगे भी हर संभव मदद दी जाएगी।