डिग्रियां पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय में शनिवार को दीक्षांत समारेाह का आयोजन किया गया। जिमसें विभिन्न कोर्स के 1247 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई। जिनमें 26 को मेडल और 29 को पीएचडी डिग्रियां भी बांटी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह, विवि के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, कुलपति प्रो. जी रघुराम, प्रधान सलाहकार एन रविशंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद छात्र छात्राओं को डिग्रियां बांटी गई। इस दौरान डा. धनसिंह ने डिग्रियेां को समाज वे देश हित में इस्तेमाल करने और नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डिग्रियां पाने के बाद अब नई पारी में उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी होगी। कहा कि नौकरी मांगने के बजाए पाने वाले बनने की कोशिश करो। डिग्री पाने वालों में 228 स्नातकोत्तर छात्र, 979 स्नातक छात्र और को डिप्लोमा छात्र शामिल थे। राहुल अधिकारी को शिक्षा, खेल, अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में समग्र योगदान और उत्कृष्टता के लिए ‘नवीन अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल’ प्रदान किया गया। विशिष्ट पूर्व छात्रों के लिए पुरस्कार इंजीनियरिंक के पूर्व छात्र सिद्धार्थ शर्मा को दिया गया। पिछले दशक के स्नातक (गोल्ड) पुरस्कार विवेक तारियाल को दिया गया।
इस दौरान हीरो मोटोकार्प के एचआर हैड डॉ. प्रद्युम्न पांडे और कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी बैंगलोर की वरिष्ठ निदेशक अश्वनी वेणुगोपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।