स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हुआ 45 यूनिट रक्तदान
रुड़की। आरोग्यम अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड के एचआर मैनेजर दीपक यादव, मनोज पन्त और सहायक एचआर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होनें सभी को रक्तदान के प्रति प्रेरित कर रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर चेयरमैन संदीप कुमार केडिया, ट्रस्टी संजय सिकारिया, महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, संजीव गिरी, सावेज मलिक और शिवानी आदि मौजूद रहे।