प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अभ्युदय परिवार जयहरीखाल की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में पाली, मंदौली, सुरमाड़ी, जैहरी आदि क्षेत्रों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न होने पर अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। बालिका प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अंशिका, आयुषी, योगिता, नींबू दौड़ में आराध्या, आयुषी, कनक, मेंढक दौड़ में अवंतिका, रुचि, योगिता/रेविका, 60 मीटर दौड़ में आराध्या, तन्वी, अवंतिका, जूनियर वर्ग की 60 मीटर दौड़ में आराध्या, दिव्या, अनुश्री, 100 मीटर दौड़ में अनमोल, अनुष्का, प्रिया, 200 मीटर दौड़ में अनमोल, अनुश्री, रुचि, 400 मीटर दौड़ में अदिति, सिमरन/मानसी, अंशिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक प्राथमिक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में विवान, आभास, कार्तिक, 100 मीटर दौड़ में अनमोल, अरनव, विवान व अनिकेत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू दौड़ में विवान ने प्रथम, विराज व शिवम ने द्वितीय, विवान ने तृतीय स्थान पाया। मेंढक दौड़ में कार्तिक ने प्रथम विवान व आभास ने द्वितीय, वंश व शिवम ने तृतीय स्थान पाया। जूनियर वर्ग की 60 मीटर दौड़ में वासु, आयुष, मानस, 100 मीटर दौड़ में आयुष, मानस/शौर्य, वरुण, 200 मीटर दौड़ में मयंक, अयान, मानस, 400 मीटर दौड़ में आयुष, वासु, शौर्य, म्यूजिकल चेयर रेस में मयंक, अयान, शौर्य ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सोनिया डोबरियाल, सुमन बहुगुणा, प्रगति रावत, बसंती चौधरी, रंजना असवाल और अनीता रावत रहीं।