सामान्य ज्ञान में महिमा, कार्तिक, शिवांश रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलम सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था झण्डीचौड़ की ओर से कोटद्वार जोन का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हो गया है। प्राइमरी वर्ग में संस्कार वैली स्कूल कलालघाटी की छात्रा महिमा उनियाल, जूनियर वर्ग में नव युग पब्लिक स्कूल मोटाढाक के छात्र कार्तिक असवाल, सीनियर वर्ग में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी के छात्र शिवांश नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के संयोजक उमेश रावत ने परिणाम घोषित किया। जिसमें प्राइमरी वर्ग में प्रथम स्थान पर संस्कार वैली स्कूल कलालघाटी की छात्रा महिमा उनियाल रही। जबकि नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढाक की छात्रा कुसुम नेगी, जीवा चाइल्ड केयर एकेडमी ग्रास्टनगंज के छात्र अनुराग, विद्या पीठ जूनियर हाईस्कूल घमण्डपुर की छात्रा स्वर्णिका रतूड़ी, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल लालपानी के छात्र अभिषेक रावत, सेंट मेरी स्कूल कुंभीचौड़ के छात्र शौर्य रावत, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी की छात्रा सांची नेगी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वी.वी. एम हाई स्कूल लालपुर की छात्रा अदिति रावत व वी.एस.एन. काशीरामपुर के छात्र देव सिंह राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में नव युग पब्लिक स्कूल मोटाढाक के छात्र कार्तिक असवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी के छात्र अंकुश रहे। तृतीय स्थान पर न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल लालपानी की छात्रा सिमरन रावत, विद्या पीठ जूनियर हाईस्कूल घमण्डपुर के छात्र शौर्य रावत, जीवा चाइल्ड केयर एकेडमी ग्रास्टनगंज के छात्र जयंत, वी.वी.एम.हाई स्कूल लालपुर के छात्र शिवांकर दत्त, सेंट मैरी कुंभीचौड़ के छात्र सौरभ विश्वकर्मा, संस्कार वैली स्कूल कलालघाटी की छात्रा सोनिया संयुक रूप से रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी के छात्र शिवांश नेगी रहे। द्वितीय स्थान पर नव युग पब्लिक स्कूल मोटाढाक की छात्रा महिमा ध्यानी और तृतीय स्थान पर वी.वी.एम.हाई स्कूल लालपुर की छात्रा महिमा रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में रोहित चौधरी, पवनदेव, विकास बिष्ट, सुजीत रावत आदि ने सहयोग दिया।