कोटद्वार, श्रीनगर व दुगड्डा निकायों के वार्डों में फेरबदल की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिले में निकायों के वार्डों के लिए तय हुए मौजूदा आरक्षण को लेकर आपत्तियों का मिलना जारी है। श्रीनगर नगर निगम में चार, कोटद्वार निगम के 3 वार्डों सहित दुगड्डा पालिका के एक वार्ड के लिए दो आपत्तियां और मिली हैं।
डीएम स्तर से तय किए गए नगर निगमों, पालिकाओं और नगर पांचायतों के वार्डों के आरक्षण पर 22 दिसंबर को सुनवाई होनी है। श्रीनगर नगर निगम के सामान्य वार्ड नंबर एक किलियासौड़ को एससी महिला के लिए आरक्षित किए जाने की मांग है। वार्ड नंबर 21 को सामान्य किए जाने की मांग की गई है। वहीं वार्ड नंबर 29 को ओबीसी किए जाने की मांग है। पौड़ी जिले की नगर पालिका दुगड्डा के वार्ड नंबर 2 को कोई सामान्य महिला तो कोई एससी महिला के लिए आरक्षित किए जाने की मांग कर रहा है। वहीं नगर निगम कोटद्वार के वार्डों के मौजूदा आरक्षण को लेकर भी आपत्तियां आ रही हैं। यहां एससी महिला के लिए आरक्षित किए गए वार्ड 39 पूर्वी झंडीचौड़, एससी के लिए आरक्षित वार्ड पश्चमी झंडी चौड़ 37 और ओबीसी के लिए आरक्षित लकड़ी पड़ाव संख्या 5 को सामान्य किए जाने की मांग को लेकर आपत्तियां डीएम दफ्तर में दर्ज हो गई है।