गाबा टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज भारतीय को छोड़ा पीछे
नईदिल्ली, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। कंगारू टीम की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।उन्होंने जैसे ही मार्नस लाबुशेन को आउट किया, वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।बुमराह ने पूर्व दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस सीरीज में भारतीय उपकप्तान कमाल के फॉर्म में हैं।
बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 19 पारियों में 53 विकेट ले चुके हैं। कपिल ने 21 पारियों में 51 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले के नाम 18 पारियों में 49 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 19 पारियों में 40 विकेट झटके हैं।बुमराह के 3 टेस्ट में 21 विकेट हो गए हैं। वह घर से बाहर 3 सीरीज में ऐसा कर चुके हैं। इस मामले में भी उन्होंने कपिल को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2 सीरीज में ऐसा किया था।
बुमराह ब्रिसबेन, गाबा के मैदान पर एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं। उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना (1968 में 6/104) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 28 ओवर गेंदबाजी की थी और 9 मेडन ओवर के साथ 76 रन देकर कंगारू टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।बुमराह सेना देशों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
बुमराह ने पहली पारी में 28 ओवर में 9 मेडन ओवर के साथ 76 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 6 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 18 रन देकर 3 विकेट लिए।ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उन्होंने दूसरी बार में 1 टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं। इससे पहले साल 2018 के मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने यह कारनामा किया था।उनके अलावा और कोई भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है।
बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 बार एक सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। उनके अलावा जेसन गिलेस्पी, ब्रेट ली, पिटर सीडल और पैट कमिंस 1-1 बार यह कर चुके हैं।
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 83 पारियों में 19.52 की औसत से 194 विकेट लिए हैं।उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 10 टेस्ट में 17.15 की औसत से 53 विकेट झटके हैं।इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के सबसे ज्यादा 60 विकेट है।