सानवी, मनस्वी, उमंग व अक्षित दौड़े सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्रेडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान डंबल रेस प्रतियोगिता में सानवी, मनस्वी, उमंग व अक्षित सबसे तेज दौड़े।
विद्यालय पसिर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रेणुका गुसांई, ऊषा सजवाण, राजकीय इंटर कालेज घमंडपुर की प्रधानाचार्या सुषमा दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्ले ग्रुप की डंबल रेस से हुआ, जिसमें अनिका प्रथम, ईशावनी द्वितीय व आरूषि व सावी तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद नर्सरी कक्षा की डंबल रेस करवाई गई। जिसमें सानवी, मनस्वी, उमंग व अक्षित प्रथम, अदित, अनन्या, हर्षित व अथर्व द्वितीय और अंशिका, सानवी, अथर्व व देवांश तृतीय रहे। मैचिंग कलर रेस में दिव्यांशी, रियांश, अंजनी, शिवांशी, श्रेयश प्रथम, पंक्ति, अतिशिक, दिव्यांशु, आरोही, अक्षित द्वितीय और काव्या, ऋतिक, अंशिका, आहना, यश तृतीय रहे। थ्रेड एंड बीड रेस में अलीशा, अनुज, काव्यांशी, सौरव व अंशु प्रथम, आरूषि, रक्षित, याशिका, अर्णव व नीरव द्वितीय और काव्या, नवनीत, श्रेयस, शगुन, याशवि, प्रिंस व दीक्षित तृतीय स्थान पर रहे। पिकअप ब्लाक्स रेस में आइशा, शौर्या, अरनवी व अंशित प्रथम, आरवी, अंश, रूही व अनुज द्वितीय और इशिता, आयांश, आरुषि व अंशुल तृतीय रहे। मेकिंग क्यूब ब्लाक्स में आव्या, काव्या, परिणीता प्रथम, आंचल, दिव्यांश, युग द्वितीय और अक्षित, महक, श्रीयांश तृतीय रहे। कप टावर मेकिंग रेस में अंशिका, आराध्या, खुशी, अक्षत प्रथम, अश्मिता, हार्दिक, समर्थ, वंशिका द्वितीय और अंशिका, धनंजय, पायल व नक्श तृतीय स्थान पर रहे।