कांग्रेस में सभासद के लिए प्रत्येक वार्ड से चार से पांच आवेदन
विकासनगर। विकासनगर नगर पालिका चुनाव में सभासद का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में मारमारी चल रही है। पार्टी के ग्यारह वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन मांगे थे। प्रत्येक वार्ड से चार से पांच आवेदन आए हुए हैं। वार्ड दो, तीन और चार से छह से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में सभासद के लिए कांग्रेस को टिकट आवंटन में माथापच्ची करनी पड़ सकती है। निकाय चुनावों का विगुल बज चुका है। आरक्षण तय होने के बाद भाजपा के साथ ही कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। अध्यक्ष व वार्ड सभासदों के लिए दोनों पार्टियां चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांग रही है। विकासनगर नगर पालिका में ग्यारह वार्ड हैं। जिसमें से एक वार्ड अनुसूचित जाति महिला, एक अनुसूचित जनजाति महिला, एक पिछड़ी जाति महिला और दो पिछडी जाति व एक महिला के लिए आरक्षित है। जबकि, पांच वार्ड अनारक्षित है। अभी तक दोनों पार्टियों ने अध्यक्ष पद पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन वार्ड सभासदों के लिए दोनों पार्टियों ने आवेदन मांग लिए हैं। भाजपा में प्रत्येक वार्ड में चार से पांच उम्मीदवार सामने आए हैं। वहीं, हाल कांग्रेस का भी है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कितेश जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में चार से पांच उम्मीदवार सामने आए हैं। वार्ड दो, तीन और चार में सभासद के लिए सबसे ज्यादा अभी तक प्राप्त हुए हैं। इनमें छह से ज्यादा आवेदन पार्टी को प्राप्त हुए हैं। ऐसे में अध्यक्ष के साथ ही वार्डों में टिकट फाइनल करने के लिए दोनों पार्टियों को कड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।