साइंस सोशल साइंस एग्जीबिशन रामायण एक्ट का हुआ आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड पोखडा के सुनैना रावत नवदीप चिल्ड्रन एकेडमी में शनिवार को साइंस सोशल साइंस एग्जीबिशन रामायण एक्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों में रामायण एक्ट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा अमित चौहान व थलीसैंण वीरेंद्र पवार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य अनुराग बौंठियाल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय गुसाई, सीआरसी जगमोहन सिंह रावत, बीआरसी मनोज रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान मनोज नौडियाल, अशोक सिंह, राजेश कुमार, निर्मला सुंदरियाल, सुमित्रा देवी सहित शिक्षक ग्रामीण व छात्र उपस्थित रहे।