हर माह लगेगा दिव्यांग शिविर
श्रीनगर गढ़वाल : उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर में अब प्रत्येक माह दिव्यांग शिविर आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रत्येक माह को एक दिन दिव्यांग शिविर लगाने की स्वीकृति दे दी है। कहा कि संयुक्त उपजिला चिकित्सालय में प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को शिविर आयोजित किया जायेगा। पूर्व में मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता कुशलानाथ ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया था। जिसमें उन्होंने श्रीनगर में दिव्यांग शिविर लगाकार क्षेत्र के आस-पास रहने वाले लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। (एजेंसी)