रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू हो गया है। इस मौके पर स्वयं सेवियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। प्रधानाचार्य सावित्री नेगी ने एनएसएस की स्थापना व उद्देश्यों से छात्राओं को रूबरू किया। साथ ही सात दिवसीय एनएसएस शिविर के बारे में जानकारियां दी।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिविर का शुभारंभ आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने किया। उन्होंने पृथक राज्य के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इस मौके पर छात्राओं ने गढ़वाली व कुमाउंनी लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संगीता वाल्मीकि, कांति किमोठी, किरन देवी, सुषमा नौटियाल आदि शामिल रहे। वहीं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य्रम अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह, डॉ. विकाश प्रताप सिंह, डॉ. बिपेंद्र सिंह रावत, डॉ. नीरज असवाल, डॉ. विनोद कुमार, अनिल पोखरियाल, बलबीर सिंह, अनिल ध्यानी आदि शामिल रहे।