बड़ोनी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्व. इंद्रमणि बड़ोनी के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बड़ोनी का जन्मदिन लोक सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाया गया। अदिति बुड़ाकोटी ने विद्यार्थियों को बड़ोनी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आदित्य ध्यानी व आयुष तोमर ने उत्तर की संस्कृति व सभ्यता को दर्शाते हुए कविता की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया आदि मौजूद रहे। पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में बड़ोनी के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य नीलम नेगी ने तुलसी पूजन व बड़ोनी की जीवनी के बारे में बताया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सम्राट रावत ने कहा कि बड़ोनी उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता रहे। इस मौके पर विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी, प्रीति जखमोला आदि मौजूद रहे।