दिव्यांग जनों को दी सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन विद्यार्थियों ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षण व अन्य सामग्री वितरित की। इस दौरान विद्यार्थियों ने योगाभ्यास भी किया।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से अपने पाकेट मनी के द्वारा एकत्र की गई धनराशि संस्थान को दी गई। स्कूली बच्चों ने समाज के विभिन्न वर्गों से दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि दिव्यांगों की मदद के लिए भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन का गठन किया गया। कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। इस मौके पर पुरहान संस्था, ग्रीन पल्स सोसाइटी के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।