जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर और आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन के लिए लोग तरस गये हैं। आलम यह है कि लोग दोपहर में भी अलाव के सहारे अपने कामकाज निपटा रहे हैं। धुंध से सबसे ज्यादा प्रभावित बुजुर्ग और छोटे बच्चे हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों से पूरा क्षेत्र कोहरे के आगोश में है। शुरू के दो दिन तो कुछ क्षणों के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए भी, लेकिन गुरुवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।