जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी मंदिर समिति की ओर से आयोजित विदाई समारोह में पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजाराम अण्थ्वाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह के कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात समिति की तरफ से उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मंदिर समिति का अध्यक्ष रहते हुए प्रताप सिंह बिष्ट ने सराहनीय कार्य किए। कहा कि उनके अधूरे कार्यों को समिति पूरा करने का भरसक प्रयास करेगी। इस मौके पर पूर्व पदाधिकारी पातीराम ध्यानी, मायाराम पुरोहित, कालिका प्रसाद नैथानी, डा. चंद्रमोहन बड़थ्वाल, गोविंद प्रसाद सेमवाल, हीरा सिंह बिष्ट, महावीर सिंह रावत, उमाकांत बडोला, डा. शक्तिशैल कपरवाण, राजेंद्र प्रसाद सिलमाना, डा. जेपी ध्यानी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव विजय ध्यानी, वीरेंद्र सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, विपिन चंद्र बड़थ्वाल, रवींद्र सिंह चौहान, विजय रावत, मनोज द्विवेदी मौजूद रहे।