जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालपुर स्थित वीणा विद्या मंदिर हाईस्कूल में मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य चंदन सिंह, पीएल खंतवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। पूर्व जिला समन्वयक परितोष रावत ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। कहा कि शिविर के माध्य से विद्यार्थियों को समाज सेवा का मौका मिलता है। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान, रक्तदान के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी मनीष मधवाल, अरूण, दलजीत सिंह, हिमांशु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।