बिजली आपूर्ति बेहतर करने को लगेंगे 58 नए ट्रांसफार्मर

Spread the love

हल्द्वानी। बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। इसके समाधान के लिए ऊर्जा निगम प्रभावित क्षेत्रों में 58 नए ट्रांसफार्मर लगाने जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए निगम ने जगह चिह्नित कर ली है। उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या बनी है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्मियों में आती है। इस दौरान घरों में लगे बिजली के उपकरण वोल्टेज कम होने पर चलाना मुश्किल हो जाता है। इधर, सर्दियों में भी लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है। लोग अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं। ऊर्जा निगम ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। निगम 3.5 करोड़ की लागत से लो वोल्टेज की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में 58 नए ट्रांसफार्मर लगाने जा रहा है। निगम अधिकारियों के अनुसार गर्मियों के मौसम से पहले सभी ट्रांसफार्मर चिह्नित जगह पर लगा दिए जाएंगे। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए विभाग सभी जरूरी कार्रवाई कर रहा है। मांग के अनुसार नई लाइन के साथ ही ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। नववर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को साकेत धर्मशाला में माता की चौकी और जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मां भगवती कि कृपा पूरे वर्ष हम सब पर बनी रहे। देश-प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि आए। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा रही है। समाजसेवी नितिन गोयल के संयोजन में हुए धार्मिक कार्यक्रम में भजन गायक सोनू लक्खा, दिनेश बजरंगी और अजय अग्रवाल ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *